फिल्म “यू टर्न” की स्क्रीनिंग पर पहुंची तेजस्वी प्रकाश। नागिन फेम एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें।

टेलीविजन सीरियल नागिन में अपनी भूमिका से सबको प्रभावित करने वाले टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अलाया की फिल्म में यू-टर्न के स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। एक्ट्रेस बेहद सिंपल लुक में पहुंची थी जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

वे स्पेशल स्क्रीनिंग में ढीले-ढाले कॉम्फी क्लोद्स पहनकर पहुंची थीं, जहां उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। हसीना अपने भाई प्रतीक के साथ स्पॉट की गईं, जो इन दिनों मुंबई में हैं।

FB IMG 16825891374922766
तेजस्वी प्रकाश का जन्म 1993 में सऊदी अरब में हुआ था। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने 2012 में लाइफ ओके के शो 2612 से डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल में काम किया है।

FB IMG 16825890383703240

2021 में उन्होंने बिग बॉस के 15वें सीजन में पार्टिसिपेट किया और विनर बनी। इस सीजन में उनके साथ करण कुंद्रा थे जिनसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और फिलहाल उन्हें डेट कर रही हैं। दोनों की रोमांटिक पोज में तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती।

FB IMG 16825890187946678

बता दें कि फिलहाल एक्ट्रेस टेलीविजन सीरियल नागिन के छठे सीजन में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उनके इस किरदार को बेहद पसंद किया जाता है और वह घर-घर में पहचानी जाने लगी हैं।

FB IMG 16825890054878635