पश्चिमी चंपारण जिले में नरकटियागंज – रक्सौल मेमु ट्रेन बेपटरी हो गई। हालांकि किसी यात्री के घायल होने की अभी सूचना नहीं है। कहां जा रहा है कि ड्राइवर के सूझबूझ से इस ट्रेन हादसे को होने से बचाया गया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब नरकटियागंज रक्सौल मेमो ट्रेन कुमारगंज स्टेशन से खुली तब लगभग 100 मीटर आगे बढ़ने के बाद ही इसके एक बोगी पटरी से उतर गई। और इंजन बोगी को खींचते हुए ले जाने लगा। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर – उधर भागने लगे और चलती ट्रेन से कूदने लगे। उस समय ट्रेन की गति धीमी थी जिस कारण किसी यात्री को ज्यादा चोट नहीं आई।
इस बीच नरकटियागंज मुजफ्फरपुर लाइन पर थोड़े वक्त के लिए रेल परिचालन बाधित हुआ। हालांकि दूसरी लाइन से आवागमन को चालू कर दिया गया।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद का डब्बा पटरी से उतर गया है जिसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। आवागमन राधा प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि हम डाउन लाइन से भी ट्रेनों को पास करा रहे हैं।