पिता ने कोयले की खदान में काम करके बेटे को बनाया था इंटरनेशनल क्रिकेटर,आज उसी पिता का छोटा साथ,पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव

उमेश यादव इंटरनेशनल क्रिकेटर है वह बहुत अच्छे बॉलर हैं. बता दे कि उमेश यादव ने बहुत ही मेहनत से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया और इस मुकाम को हासिल करने में सबसे बड़ा सहयोग उनके पिता ने दिया थ.

images 2023 02 23T192251.399

आपको बता दें कि उमेश यादव के पिता इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं और उमेश यादव अपने पिता को खोकर बहुत ही ज्यादा दुखी हैं. पिता को खोने के बाद उमेश यादव के आंसू नहीं रुक रहे हैं. उमेश यादव के पिता तिलक यादव के निधन से उमेश यादव को बहुत बड़ा झटका लगा है.

images 2023 02 23T192206.570

आपको बता दें कि उमेश यादव के पिता कोई बड़ी नौकरी नहीं करते थे बल्कि वह बहुत ही छोटी नौकरी करते थे. वैसे तो उमेश यादव के पिता देवरिया के रहने वाले हैं लेकिन अपनी नौकरी के कारण वरना खुद चले गए और उनकी विचार थी कि उनका बेटा भी उनकी जैसे सरकारी नौकरी करें. लेकिन तकदीर को कुछ और मंजूर था.

images 5

आपको बता दें कि क्रिकेटर बना उमेश यादव का सपना था और यही कारण था कि उनके पिता का सपना पूरा नहीं हो पाया. आपको बता दें कि साल 2010 में जिंबाब्वे दौरे पर वनडे डेब्यू के दौरान उमेश यादव को मौका मिला उसके बाद उमेश यादव ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब उमेश यादव के पिता की मौत से उमेश यादव बुरी तरह से टूट गए हैं.