बाढ़ और बारिश का पानी पूरे बिहार पर आफत बनकर टूट पड़ा है। उत्तर बिहार के तमाम नदियां उफान पर हैं। सैकड़ों गांव में बाढ़ का पानी भर चुका है। लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हुई है। पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। सबसे ज्यादा समस्या बीमारों का इलाज को लेकर है। अस्पताल तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है क्योंकि वह भी बाढ़ में डूब चुका है।
इधर समस्तीपुर में बाढ़ ने दो लोगों की जिंदगी ले ली।
बंगरा थाना के अहलेतमा चवर में जहां एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी तो दूसरी ओर चकमेहसी के लदौरा-गंगौरा मेन रोड पर स्थित डगराहा पूल के पास गहरे पानी में डूबकर अधेड़ की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंगरा के अवाबकरपुर जोगेश्वर राम का 33 वर्षीय पुत्र श्रवण राम सुबह शौच करने के लिए बाहर गया था। क्या हुआ काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो लोगों ने खोजबीन शुरू की एक चंवर किनारे उसका गमछा दिखा फिर प्रशासन की पहल पर गोताखोरों को बुलाकर श्रवण की लाश को निकाला गया।
दूसरी घटना चकमेहसी थाना के लदौरा-गंगौरा मेन रोड पर स्थित डगराहा पुल के पास की है। चकमेहसी गांव के मो रिजवान
रविवार को दूसरे गांव कलौंजर गया हुआ था। रास्ते में डगराहा पुल स्थित है जहां के पास बाढ़ का गहरा पानी भरा हुआ है। उसी पानी से सोमवार को मो
रिजवान का शव निकाला गया।
स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने उनके परिवार के लिए के लिए मुआवजे की मांग की है।