भविष्य में बढ़ने वाले ट्रैफिक को लेकर सरकार ने किया फैसला। अब दानापुर – मनेर – बिहटा सड़क का किया जाएगा चौड़ीकरण।

अक्सर सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कई बार जाम की स्थिति और दुर्घटना की स्थिति भी पैदा हो जाती है। आए दिनों लगातार सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि दानापुर से होकर मनेर के रास्ते बिहटा जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है।

दानापुर से होकर मनेर के रास्ते बिहटा जाने वाली यह सड़क नेशनल हाईवे 30 का हिस्सा रही है। वर्तमान में इसकी चौड़ाई सिर्फ 7 मीटर है। बीते 13 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क भ्रमण के दौरान दानापुर-मनेर-बिहटा सड़क का जायजा लिया था। इस दौरान सड़क की चौड़ाई मात्र सात मीटर देख सीएम ने पथ निर्माण के अधिकारियों से इसकी चौड़ाई बढ़ाने को कहा। सीएम के निर्देश मिलते ही पथ निर्माण ने इस पर अमल शुरू कर दिया है।

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मीडिया को जानकारी दी कि वर्तमान में अभी इस सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है जिससे 10 मीटर किया जाना है। गंगा किनारे बनी है सड़क काफी महत्वपूर्ण है। हम लोग इसका डीपीआर तैयार कर रहे हैं और जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।

आने वाले दिनों में इस पुल का संपर्क शेरपुर दिलवाड़ा में बनने वाले प्रस्तावित पुल के साथ है। साथ ही सड़क पटना रिंग रोड के हिस्से को भी जोड़ेगी। इससे आने वाले दिनों में इस सड़क पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाएगा।
अब इसका चौड़ीकरण हो जाने से मनेर के लोगों को दानापुर और बिहटा जाने में आसानी होगी