आशीकी फिल्म के चॉकलेटी हीरो का बिल्कुल बदल गया है लुक,अब तस्वीरें देखकर आप नहीं कर पाएंगे आंखों पर यकीन

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें एवरग्रीन फिल्मों का टैग मिला है. उन्हीं फिल्मों में से एक है ‘आशिकी’, जो कि साल 1990 में आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थीrahul roy with anu jpg

इस फिल्म के गाने आज भी सदाबहार हैं. फिल्म में अभिनेता राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को देखा गया था. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. हालांकि इस फिल्म के बाद राहुल रॉय बॉलीवुड में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए.

images 2023 03 15T181234.635

इस फिल्म के बाद राहुल रॉय की इमेज चॉकलेटी बॉय की बन गई. राहुल रॉय का स्टाइल खूब पॉपुलर हुआ और उनके हेयरस्टाइल को भी फैन्स ने खूब फॉलो किया. पर आपको बता दें कि चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो के तौर पर मशहूर राहुल रॉय का लुक अब पूरी तरह बदल गया है. अब उनकी उम्र 55 हो गई है. अब राहुल रॉय को देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ देखने को मिल रहा है.

images 2023 03 15T181229.837

हालांकि स्मार्टनेस में आज भी राहुल रॉय कई एक्टर्स को मात देते हैं. राहुल रॉय को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है. वे यहां अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के लिए साझा करते हैं. फिलहाल राहुल रॉय बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं, लेकिन खबरें हैं कि जल्द ही एक्टर पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.

images 2023 03 15T181242.503

वे इस समय अपने नए प्रोजेक्ट अंधकार को लेकर चर्चा में हैं. उनका यह प्रोजेक्ट वेब सीरीज है या फिल्म, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है.