बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां हैं जो राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. इन अभिनेत्रियों के लिस्ट में सारा अली खान सहित कई बड़ी अभिनेत्री शामिल है.
अदिति अकेली वह एक्ट्रेस नहीं हैं, जो शाही परिवार से नाता रखती हैं। उनसे पहले और बाद में भी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां आईं, जिनका सीधा संबंध राजघराने से है।
भाग्यश्री
भाग्यश्री महाराष्ट्र स्थित सांगली के शाही पटवर्धन घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता विजयसिंह राव माधव, राव पटवर्धन सांगली के राजा थे। भाग्यश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान खान के अपोजिट डेब्यू किया था। पहली फिल्म की सक्सेस के बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी.
सारा अली खान
सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। पटौदी खानदान की यह बेटी पूर्व क्रिकेटर और भोपाल के नवाब रहे मंसूर अली खान की पोती हैं। लेकिन उनसे पहले उनकी बुआ सोहा अली खान का नाम भी इस लिस्ट में आता है। सोहा के दादा इफ्तिखार अली खान, पटौदी खानदान के आठवें नवाब थे और उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं।
परवीन बाबी
दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी अपने जमाने में सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं। वह पर्दे पर जितनी खूबसूरत और रॉयल दिखती थीं असल जिंदगी में भी उतनी की रॉयल थीं। उनका जन्म सामंती कुलीन परिवार में हुआ था। उनके पिता वली मोहम्मद बॉबी, गुजरात के जूनागढ़ के नवाब जमाल बख्ते बॉबी के निकाय प्रशासक थे। उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे।
सागरिका घाटगे
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं सागरिका घाटगे क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी हैं। वह एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं। उनकी दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी हैं।