पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने कोरोना महामारी में कमी को देखते हुए की सुविधा के लिए चार नए पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का का ऐलान किया है। ये पैसेंजर गाड़ियां बिहार और झारखंड के बीच चलेंगी।
आगामी 10 अगस्त से, बरवाडीह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन, गोमो और डेहरी ऑन सोन के बीच में ये पैसेंजर ट्रेन चलेंगे। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है
गोमो – बरवाडीह
ट्रेन नंबर 03361 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 10 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो से 13.00 बजे चलेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
बरवाडीह – गोमो
ट्रेन नंबर 03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल 13 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.40 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पहुंचेगी।
वहीं दूसरी जोड़ी की ट्रेन, डेहरी ऑन सोन और बरवाडीह के बीच चलेगी।
बरवाडीह – डेहरी ऑन सोन
ट्रेन नंबर 03363 बरवाडीह-डेहरी-ऑन-सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.00 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी।
डेहरी ऑन सोन – बरवाडीह
ट्रेन नंबर 03364 डेहरी-ऑन- सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 12 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन डेहरी-ऑन-सोन से 05.45 बजे चलेगी। ये ट्रेन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 11.20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।