सीएम नीतीश कुमार हरियाली मिशन के तहत बिहार के ग्रीन कवर को बढ़ाने में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इसके लिए पिछले वर्ष जल जीवन हरियाली योजना शुरू की गई थी। 9 अगस्त को आयोजित बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर सीएम ने राजधानी पटना स्थित राजकीय अतिथि शाला में पौधारोपण किया। इस मौके पर बिहार सरकार के पर्यावरण पर्यावरण मंत्री और भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पौधारोपण के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, हरियाली अभियान के तहत हमारा लक्ष्य था राज्य में 24 करोड़ पौधारोपण का। बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद हमें पता चला था कि राज्य का हरित आवरण कितना कम है। तो उसी समय हमने अभियान चलाने के बारे में विचार किया था। उन्होंने आगे बताया कि हमने 24 करोड़ का लक्ष्य रखा था लेकिन 22 करोड़ ही हुआ है यह हमने जल जीवन हरियाली योजना शुरू की।
तब से लगातार काम चल ही रहा है। पिछले साल दो करोड़ 51 लाख का लक्ष्य था। लेकिन, तीन करोड़, 95 लाख पौधारोपण हुआ है। इस बार 5 करोड़ लक्ष्य रखा गया है. उस पर तेजी से काम चल रहा है।
इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।