प्रधानमंत्री ने शुरू की उज्जवला योजना – 2.0, अब गैस चूल्हा भी मिलेगा मुफ्त।

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का एक बड़ा तबका अभी भी मिट्टी के चूल्हे और लकड़ियों पर खाना बनाता था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने एक भाषण में कहा था कि हम उन्हें इस धुंवे से मुक्ति दिलाएंगे। गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 2016 में उज्जवला योजना शुरू की थी।

तब गरीबी रेखा के नीचे आने वाली (BPL) 5 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का टारगेट तय किया गया था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गेस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है। इससे ग्रामीण इलाकों में गरीब तबके की महिलाओं को काफी मदद पहुंची है।

उज्जवला योजना 2.0 के तहत अब गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड और एक बैंक खाता होना जरूरी है।

आवेदन करने के लिए आवेदक सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट pmuy.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
वेबसाइट खोलने के बाद वहां पर apply for ujjwala 2.0 क्लिक करके सभी डिटेल्स भर दें। अब चाहे तो फॉर्म को डाउनलोड करके खुद से भरकर गैस एजेंसी पर जमा कर सकते हैं।