पवन सिंह भले ही भोजपुरी जगत के स्टार है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में बनी रहती है. शादीशुदा जिंदगी को लेकर पवन सिंह का भी मिला कि नहीं माने गए क्योंकि उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया और दूसरी पत्नी तलाक हो गया.
पवन सिंह के विवाह अपनी बीवी को याद कर के भाव खो जाते हैं. पवन सिंह आज भी अपनी पत्नी को बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनको याद करते रहते हैं साथ ही साथ पवन सिंह ने कहा कि उनकी पहली पत्नी को खोना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी चति है.
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह 8 मार्च को बेहद भावुक नजर आए. क्योंकि साल 2015 में इसी दिन उनकी पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था. यही वजह है कि पवन सिंह अपनी पहली पत्नी की पुण्यतिथि के मौके पर भावुक हो गए. प
वन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया जिसमे उन्होंने अपनी पहली पत्नी को याद किया है. पवन ने लिखा, “मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति… भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें.”