कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से पूरे देश और प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ था। चारों तरफ लोग ऑक्सीजन के अभाव में तड़प रहे थे। ऑक्सीजन की कमी से न जाने कितने लोगों के जाने भी चली गई। तभी सरकार ने फैसला किया था कि देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगे। ताकि आने वाले निकट भविष्य में कभी किसी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से जान ना जा सके। इसी के तहत राजधानी पटना के पीएमसीएच में बना ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हो चुका है।
अब प्रदेश के लोगों की लाइफ लाइन, पीएमसीएच में भी ऑक्सीजन बनना चालू हो गया है। अब यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर मरीजों को उनके बेड तक ऑक्सीजन आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर के देखरेख में कल बुधवार को शुरू कर दिया गया।
डॉ, आईएस ठाकुर ने मीडिया को बताया कि इस तरह के ऑक्सीजन प्लांट में वातावरण के हवा से ऑक्सीजन को अलग किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए एयर सेपरेशन की तकनीक का इस्तेमाल होता है। यहां अब रोजाना 3 से 4 हजार खाली सिलिंडर में ऑक्सीजन भरा जा सकेगा। अधीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट को अस्पताल के सभी बेडों से जोड़ा गया है ताकि मरीजों तक तुरंत ऑक्सीजन पहुंचाया जा सके। अब मरीजों के परिजनों और नर्सिंग स्टाफ को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस ऑक्सीजन प्लांट के सामान्य रखरखाव अथवा कोई खराबी होने पर भी 16 जंबो सिलिंडर स्टैंड बाय में उपलब्ध रहेंगे। इस तरह अब भविष्य में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।
Note- तस्वीर प्रतीकात्मक।