आजकल बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है। सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों जगह नौकरियों की काफी कमी है। बहुत सारे युवा बेरोजगार बैठे हैं। ऐसे में कुछ ऐसे ही भाभी हैं जो स्टार्टअप के दम पर बहुत कुछ कर रहे हैं। अब हर क्षेत्र में नया कॉन्सेप्ट लाकर अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही हैं पटना के कुछ काफी पढ़े लिखे युवा जो चाय की स्टॉल लगाकर के लाखों में कम आ रहे हैं। फर्क इतना है कि एक परंपरागत स्टॉल के बजाय एक नए कांसेप्ट के साथ टी स्टॉल चला रहे हैं।
परंपरागत चाय की दुकानों से हटकर युवा यहां चाय की दुकानों को एक नया रंग-रूप दे रहे हैं और बेहद अच्छी कमाई कर रहे हैं। इन दुकानों पर चाय पीने आने वाले लोग भी हवाओं की तारीफ कर रहे हैं। जय युवा काफी पढ़े लिखे हैं लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
यह युवा 20 से ₹30 हजार का इन्वेस्टमेंट करके अब अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। बात यह है कि यहां पर 10 से 20 तरह के अलग अलग वैरायटी की चाय बेचते हैं। यह मिट्टी के कुल्हड़ वाली चाय पिलाते हैं जिससे ग्राहक काफी आकर्षित हो रहे हैं। बस ध्यान रखना होता है क्वालिटी का। धीरे-धीरे इनके ग्राहक बढ़ने लगे और मशहूर होने के बाद आसपास के दफ्तरों से भी इनके पास आर्डर आने लगे।
इनके पास आने वाला क्राउड ज्यादातर युवा ही होता है। यहां पर आकर के अलग-अलग बातों पर चर्चा करते हैं। कांसेप्ट इन के नामों को लेकर के। पटना में अलग-अलग नाम उन जैसे, अड्डा एमबीए चायवाला बेवफा चायवाला जैसे नाम से युवा टी स्टॉल चला रहे हैं