MMS लिक होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर कृष्ण की भक्ति में लीन हुई यह भोजपुरी एक्सप्रेस,कृष्ण भक्ति में रहती है लीन

प्रियंका आए दिन ही अक्सर प्रशंसकों के साथ अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो साझा करती हैं. वे वृंदावन में ज्यादा वक्त बिताती हैं और जब भी मौका मिलता है राधा रानी के दर्शन करने के लिए जाती हैं.

images 2023 02 26T122707.188

अभिनेत्री श्रीकृष्ण को अपना सबसे क्लोज फ्रेंड मानती हैं. उन्होंने ये तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे सखा, आपने मेरा जीवन बदल दिया. क्या कहूं आपको आप मेरे सब कुछ हो, आपको सब पता है. भक्ति में आगे लेके जाए बस यही आपसे मांगती हूं.’

images 2023 02 26T122717.333

अभिनेत्री अब पूरी तरह से श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब चुकी हैं और उनके वीडियो देख साफ जाहिर होता है कि अब उन्हें सांसरिक मोहमाया से ज्यादा मतलब नहीं है. वे दिन- रात श्रीकृष्ण की जाप करती हैं और उन्हीं के साथ घूमती- फिरती हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका का नाम एमएस लीक में भी आया और तब उन्हें बदनामी झेलनी पड़ी. एक बार फिर अभिनेत्री इसी बीच एमएमएस लीक कांड को लेकर चर्चा में हैं.

images 2023 02 26T122648.563

हाल ही में उन्होंने अपने एमएमएस लीक कांड पर चुप्पी तोड़ी है. अभिनेत्री का पिछले साल एक्ट्रेस का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. तभी से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब लंबे वक्त बाद उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक्ट्रेस का दावा है कि किसी ने सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए उन वीडियो में उनका नाम जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा, ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. प्रियंका पंडित ने खुलासा किया कि उनका करियर बर्बाद हो गया है.

priyanka pandit 1 2

अब अभिनेत्री ने पहले ही कानूनी एक्शन लिया है और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि वायरल वीडियो में वो नहीं हैं, बल्कि किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिए ही ऐसा किया है.