राज्य सरकार कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। लोगों के टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। खासकर पटना जिले में वैक्सीनेशन की गति काफी तेज है।
अब तक जिले के 7 नगर निकायों में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। जिला प्रशासन ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नगर पर्षद मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, खगौल, फुलवारी शरीफ और दानापुर पूर्ण टीकाकृत हो चुके हैं। संबंधित नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया है कि संबंधित नगर पर्षद के सभी 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 के टीका का प्रथम डोज या दोनों डोज दिया जा चुका है।
जिला प्रशासन ने बताया कि लोग बचे हैं जो नग क्षेत्र से बाहर रह रहे हैं फिर बीमार हैं। जल्द ही टीका एक्सप्रेस के द्वारा वैक्सीनेशन उनका टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा नगर निकाय क्षेत्रों में स्थाई टीकाकरण केंद्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। उसी तरह पटना नगर निगम के शहरी क्षेत्र में भी लगभग 95% लोगों को टीका दिया जा चुका। और शेष बचे लोगों का भी जल्द ही टीकाकरण किया जाएगा।