ऐश्वर्या राय को विश्व सुंदरी कहा जाता है और ऐश्वर्या राय ने कई हिट फिल्में दी है जो कि आज भी बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना रहता है. अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण ऐश्वर्या राय अक्सर चर्चा में बनी रहती है लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय जिस बात को लेकर चर्चा में बनी है वह सच में हैरान करने वाला है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से अश्वर्या राय की एक हमशक्ल का फोटो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद हर कोई अचंभित हो गया है और असली नकली ऐश्वर्या राय में फर्क करना मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर जिस लड़की की फोटो वायरल हो रही है वह देखने में बिल्कुल ऐश्वर्या राय के जैसी है.
हम सभी ने यह कहावत तो जरूर ही सुनी होगी कि इस दुनिया में हर शख्स से मिलती-जुलती शक्ल वाले कम से कम सात इंसान होते हैं. कई मामलों में देखा गया है कि कुछ लोगों के हमशक्ल देखने में एकदम एक दूसरे की कार्बन कॉपी की तरह होते हैं. ऐसे कई मामले मशहूर हस्तियों के साथ देखने को ज्यादा मिलते हैं.
फिलहाल आज हम आपको मिस इंडिया से लेकर विश्व सुन्दरी का खिताब जीतने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल से मिलवाने वाले हैं, जिसे देख आप असली और नकली में फर्क नहीं कर पाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर आशिता सिंह नाम की युवती अपने वीडियो शेयर करती रहती है. जिसमें वह हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिख रही हैं.
आशिता सिंह की शक्ल बिल्कुल अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है. जिसे देख अच्छे से अच्छे भी चकरा गए हैं. आशिता सिंह को अक्सर सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के डायलॉग्स पर लिप-सिंप वीडियो करते देखा जा सकता है. वहीं अब वह अपने वीडियो वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं.
वीडियो में आशिता सिंह के ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने के कारण हर कोई उन्हें पसंद कर रहा है. जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. वहीं उनके कई पुराने वीडियो भी तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में उनके कुछ वीडियो ने 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड भी बना लिया है. उन्हें देख हैरान हो रहे यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन देते हुए उन्हें असली ऐश्वर्या बता रहे हैं.