पाकिस्तान जैसे इस्लामिक रिपब्लिक देश में कई ऐसे रूढ़िवादी और धार्मिक कट्टरता वाले व्यक्ति हैं जो महिलाओं का खुलकर सामने आना पसंद नहीं करते।ऐसा ही कुछ वहाब रियाज के साथ हुआ था जब उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें मिस करने की बात लिखी थी। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था।
1985 में लाहौर में जन्मे वहाब रियाज ने 2008 में पाकिस्तानी टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिया है। वहीं 91 ओडीआई में 120 विकेट हैं।
2023 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान खुलना टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए वहाब रियाज 400
20 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने।
वहाब रियाज ने जेनब चौधरी से शादी की है। इससे उनकी एक बेटी है। अभी कुछ साल पहले ही जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर अपना प्यार जताया था तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
वहाब ने अपनी संग एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ”आपके विशेष दिन के हर पल के लिए ढ़ेर सारी मुस्कुराहटें और दुआएं भेज रहा हूं। शानदार ढंग से वक्त बिताइए और हैप्पी बर्थडे जान। काश मैं आपके साथ होता।” इसपर कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें जोरू का गुलाम बताया था, वहीं कई कट्टरपंथी लोगों ने दुनिया को उनकी वाइफ की तस्वीर दिखाने के लिए बुरा भला कहा था।