दलजीत कौर टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री है और उन्होंने अपने कई अच्छे सीरियल में काम करने की बदौलत बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्यार को क्या नाम दूं काला टीका और कई बड़े सीरियल में काम करके दलजीत कौर ने भारत के घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बना दिया।
दलजीत कौर की पहली शादी बिग बॉस के कंटेस्टेंट शलीन भनोट से हुई थी लेकिन 4 साल के बाद ही दोनों की शादी टूट गई. शालीन भनोट और दलजीत कौर की शादी तो टूट गई लेकिन शालीन और दलजीत का जो बेटा जेडन है वह शालीन भनोट की पत्नी दलजीत कौर के साथ ही रहता है.
शालीन भनोट के साथ शादी टूटने के सालों बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस को प्यार हुआ और इस बार उन्होंने अपनी सच्ची मोहब्बत के साथ सात फेरे लिए हैं. दलजीत कौर की शादी के खास मौके पर उनकी कई दोस्त नजर आई.
बता दें कि दलजीत कवर एक बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधी है. बहुत जल्द जीत कर भी देश में शिफ्ट हो जाएगी और वह वहीं पर अपने पति के साथ जिंदगी बिताने वाली है.
अब तो बता दे कि उनके पति निखिल पटेल की भी पहले तलाक हो चुकी है और निखिल पटेल अपने बेटियों के परमिशन के बाद दूसरी शादी दलजीत कौर के साथ करने वाले हैं. फिलहाल वह अफ्रीका में शिफ्ट होने वाली है उसके बाद यूके में अपनी दुनिया हमेशा के लिए दलजीत कौर बसा लेंगे.