बेहद खूबसूरत है “भाभी जी घर पर हैं” कि विभूति भैया की रियल Daughter,सादगी से जीत लेती है सबका दिल

भाभी जी घर पर हैं सीरियल घर घर देखा जाता है और इस सीरियल को लोग बेहद पसंद भी करते हैं. इस सीरियल के सभी किरदार को लोग बेहद प्यार देते हैं और एक सीरियल के सभी किरदार को लोग बेहद पसंद भी करते हैं.

images 2023 03 12T111908.809

आपको बता दें कि विभूति भैया की बेटी देखने में जितनी सुंदर है उतनी ही सादगी भरी जिंदगी देती है. विभूति भैया वैसे तो टीवी जगत में नाले का किरदार निभाते हैं लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद अमीर है और रोजाना के हजारों लाखों रुपए कमाते हैं.

images 2023 03 12T112007.633

आपको बता दें कि आसिफ शेख यानि विभूति भैया की बेटी का नाम मरियम शेख नाम है। विभूति भैया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनके लाखों हजारों फैंस है।

images 2023 03 12T112037.163

सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। आपको बता दें कि आसिफ उसे एक अपनी बेटी मरियम के काफी करीब है और उनके बीच की बॉन्डिंग उनके तस्वीरों में देखिए जाती है।

aashif sheikh daughter 4

ईदो या फिर कोई भी त्यौहार हमेशा विभूति भाई अपने परिवार की तस्वीर शेयर करते हैं। विभूति भैया की बेटी मरियम एक्टिंग के लाइन में नहीं आना चाहती है और वह फिलहाल टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर रही है।

55b04c03ed62f3898ea63faa97dadfb91666f

मरियम अपने पापा के बहुत क्लोज है और सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पापा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। बाप बेटी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।