IPL 2023 के पहले नए लुक में दिखे Virat Kohli, पत्नी अनुष्का सँग वायरल हुए बेहद मॉडर्न फोटोज,देखे

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लगते हैं और अपने नए-नए लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से ठीक पहले कोहली ने एक बार फिर से अपने लुक में बदलाव किया है। कोहली ने बैंगलोर में टीम से जुड़ने से पहले नया हेयरकट करवाया है।

images 2023 03 24T102426.243

विराट कोहली ने शेयर की तस्वीर

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं और वे जल्द ही आरसीबी का कैंप ज्वाइन करेंगे। इसी बीच उन्होंने आईपीएल के नए सीजन में नए लुक में आने का सोचा और हेयरकट करवाया।

images 2023 03 24T102411.386

उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने हेयर कट को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर में उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट आलिम भी नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने आलिम को अपने नए हेयरकट के लिए धन्यवाद कहा, उन्होंने तस्वीर पर लिखा “धन्यवाद जादूगर”

images 2023 03 24T102329.641

कौन हैं विराट को हेयरस्टायलिस्ट आलिम हकीम?
विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। आलिम कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं। आलिम के संबंध बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों से है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी उस लिस्ट में शामिल हैं।

images 2023 03 24T102311.207