विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का पर लुटाया प्यार,बोले- वह मेरी इंस्पिरेशन है,मां बनने के बाद उसने किया बहुत बड़ा सैक्रिफाइस

विराट कोहली टीम इंडिया के बहुत बड़े क्रिकेटर है और उन्होंने अभी तक बहुत बड़ा नाम कमाया है। आपको बता दें कि विराट कोहली आज के समय में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी उनका बहुत बड़ा नाम है।

images 2023 03 01T122615.926

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के काफी लंबे समय दे चुके हैं और समय के साथ दोनों के बीच प्यार भी काफी गहरा हो गया है। आपको बता दें कि एक समय में विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में थे और वह मुश्किल के दौर से गुजर रहे थे उस समय उनकी पत्नी ने उनका बेहद साथ दिया था।

images 2023 03 01T122553.687

एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने बताया कि कैसे अनुष्का शर्मा मुश्किल वक्त में उनका सबसे बड़ा हिम्मत बन गई थी।

images 2023 03 01T122651.776

विराट कोहली ने कहा है कि मेरी पत्नी मेरा सबसे बड़ा सहारा है और उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ निभाया है। विराट ने कहा कि जब मैं मुश्किल वक्त में था उस समय अनुष्का ने मेरा बहुत साथ निभाया और मैं हर मुश्किल से निकल गया मुझे पता है कि अनुष्का हर्ष मुसीबतों को अच्छे से हैंडल कर सकती है।

images 2023 03 01T122544.591

विराट कोहली ने कहा कि मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने बहुत सैक्रिफाइस किया है और मैंने उनसे बहुत सारी बातें सीखी है। अनुष्का शर्मा को अपने मुश्किलों को हैंडल करने आता है साथ ही साथ किसी भी मुश्किल में कैसे आगे बढ़ा जाए यह भी अनुष्का शर्मा को बेहद अच्छे तरीके से आता है।

विराट और अनुष्का कोड बॉलीवुड का बहुत ही बेस्ट कपल साथ ही साथ क्रिकेट जगत का भी बेस्ट कपल माना जाता है और दोनों शिद्दत वाला मोहब्बत का गोल सेट करते।