ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है वीरेंद्र सहवाग की पत्नी,14 साल के इंतजार के बाद हुई थी दोनों की शादी,जाने सहवाग की लव स्टोरी

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट जगत का ऐसा नाम है जिसे कभी भी भुला नहीं जा सकता है क्योंकि वीरेंद्र सहवाग में भारतीय क्रिकेट को काफी बड़ी चीज है दी है.

images 2023 03 19T162532.145

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग जितने अच्छे प्लेयर है उतने ही अच्छे पति हैं और उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए बगावत कर दिया था.

images 2023 03 19T162512.002

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम आरती है और आरती वीरेंद्र सहवाग की रिलेटिव है. एक इंटरव्यू में क्रिकेटर ने खुलासा किया कि हमारे यहां रिश्तेदारी हमें शादी नहीं होती इसलिए जब मैंने आरती को पसंद करना शुरू किया तो हमारे घर वाले इस रिश्ते के लिए नहीं मान रहे थे.

images 2023 03 19T162453.070

हम दोनों ने 14 साल तक इंतजार किया और अंततः साल 2002 में दोनों की शादी हो गई. सहवाग के घर कई लोग उनकी शादी से खुश नहीं थे क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि वीरेंद्र सहवाग लव मैरिज करें लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने लव मैरिज किया यह बात कई लोगों को काफी नाराज कर दी.

images 2023 03 19T162421.483

लेकिन सहवाग ने पहले ही कमेंट मेंट ले लिया था कि वह अगर शादी करेंगे तो आरती से करेंगे नहीं तो पूरी जिंदगी बिना शादी के ही रहेंगे.

images 2023 03 19T162434.156

वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपनी धर्म पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.