Weather Update : प्रदेश के दर्जनभर जिलों में तेज बारिश के आसार। राजधानी पटना में भी बरसेंगे बादल।

राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि प्रदेश के कुछ जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही आज पटना में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। देश में मानसून लगातार सक्रिय है। कल पटना और आसपास के जिलों जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद ,रोहतास जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार, मानसून की ट्रफ-लाइन गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, सतना, बालासोर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। वहीं, पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार, दक्षिण हरियाणा और यूपी होते हुए गुजर रही है। इसके प्रभाव से राज्य के दक्षिणी क्षेत्र के जिलों औरंगाबाद, गया, रोहतास, के साथ ही उत्तर पूर्व और उत्तर-मध्य हिस्से में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के इन जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा में मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।

साथ ही सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज वैशाली और पटना में भी हल्की फुल्की बारिश हो सकती है।

कल प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। कल सबसे उच्चतम तापमान सीतामढ़ी का रिकॉर्ड किया गया जो 36 डिग्री सेल्सियस था। वहीं न्यूनतम तापमान डेहरी रोहतास का रिकॉर्ड किया गया जो 24 डिग्री सेल्सियस था। कल पल्मेरगंज औरंगाबाद में मीटर बारिश दर्ज की गई। वही कुदरा भभुआ में 43.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।