ज़ब शादीशुदा एक्टर के प्यार मे पागल हो गई थी अमिताभ बच्चन की बेटी,सब जानते हुए अमिताभ ने उठाया था बड़ा कदम,जाने यहां

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने नाम शोहरत पैसा सब कुछ बॉलीवुड में आने के बाद कमाया है. आप बता दें कि अमिताभ बच्चन एक समय था जब बहुत फ्लॉप जा रहे थे.लेकिन अपने मुश्किलों का सामना करने के बाद अमिताभ बच्चन ने इतना बड़ा नाम कमाया और अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ गए.

images 2023 03 16T090012.717

आज भी अमिताभ बच्चन का इतना नाम है कि वह जहां भी खड़े हो जाए उनका वही पर लाइन लग जाती है और लोग उन्हें देखने के लिए बेचैन हो जाते हैं. अमिताभ बच्चन अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

images 2023 03 16T090031.132

 

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने निखिल नंदा से शादी किया है और निखिल नंदा एक मशहूर बिजनेसमैन है. आपको बता दें कि शादीशुदा होने के बाद भी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता एक मशहूर एक्टर के प्यार में पागल हो गई थी. उस एक्टर का नाम रितिक रोशन है और रितिक रोशन और श्वेता के प्यार के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में होने लगे थे.

images 2023 03 16T090000.721

ऐसा कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान अगर थोड़ी भी चोट लग जाए तो श्वेता रितिक रोशन से मिलने पहुंच जाया करती थी और उनके प्यार के चर्चे काफी तेजी से होने लगे क्योंकि उस टाइम श्वेता और रितिक दोनों शादीशुदा थे. इस बात की खबर जब अमिताभ को लगी तो अमिताभ ने श्वेता को हिदायत दी कि वह रितिक से ना मिले जिसके बाद श्वेता ने रितिक से दूरी बना ली.

images 2023 03 16T085951.272