ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती देख लड़के तो क्या लड़कियां भी दिल हार जाती हैं. खुद संजय लीला भंसाली भी एक्ट्रेस की खूबसूरती देख दंग रह गए थे. जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा तो देखते ही अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऑफर दे दिया था. साल 1999 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या को उनकी खूबसूरती देखकर ही कास्ट किया था. इस फिल्म से ऐश्वर्या के करियर को नई दिशा मिली थी और सलमान संग उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.
साल 1999 में जब फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ आई तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री देख लोग इस जोड़ी के दीवाने हो गए थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या से पहले किसी और एक्ट्रेस को चुना गया था, उनके ये ऑफर रिजेक्टर करने के बाद ये किरदार ऐश की झोली में आया था. लेकिन ऐश ने इस किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया और नंदिनी बन लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहीं.
फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ से चमकी ऐश्वर्या की किस्मत
दरअसल, बात उस वक्त की है जब ऐश्वर्या अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं. उस वक्त उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुआ करते थे. मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार थे. आज भी ऐश्वर्या की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ स्क्रीन रखी गई थी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बड़े बड़े सुपरस्टार और डायरेक्टर ने शिरकत थी. संजय लीला भंसाली भी वहां आए और ऐश्वर्या राय को भी यहां इन्वाइट किया गया और यहीं से उनकी किस्त चमकी थी.
ऐश्वर्या की नीली आंखों में डूब गए थे संजय लीला भंसाली
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ऐश्वर्या राय खुद भंसाली के पास उनसे मिलने पहुंची थीं. उन्होंने डायरेक्टर से कहा, “हाय, मैं ऐश्वर्या राय हूं. मैंने आपकी फिल्म खामोशी देखी और मुझे आपकी वो फिल्म बहुत पसंद आई. भंसाली ने ऐश्वर्या से हाथ मिलाया, लेकिन उन्होंने जैसे ही ऐश्वर्या की आंखों की ओर देखा वह उनकी नीली आंखों में डूब गए.
कहा जाता है कि ऐश्वर्या को देखते ही संजय भंसाली ने तय कर लिया था कि ऐश्वर्या ही मेरी नंदिनी का रोल करेंगी. ऐश्वर्या को देखते ही उन्होंने कहा “यही तो है मेरी नंदिनी” कुछ इस तरह ऐश्वर्या को नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला और यहीं से उनकी किस्मत चमकी और सलमान खान से भी नजदीकियां इसी फिल्म के बाद से बढ़ने लगी थी.
बता दें कि ऐश्वर्या की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आई थी. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या पहली बार डबल रोल में नजर आई थीं.