सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत टीम इंडिया में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. सूर्य कुमार यादव ने कुछ समय पहले एक बहुत बड़ा बयान दिया था जिसके बाद सेवा सुर्खियों में बने हुए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके करियर को चमकाने के लिए बहुत तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी हर कदम पर मेरा सहारा बने हैं और जब मेरा कैरियर डूब रहा था उस वक्त उन्होंने मेरे को संभाला और मेरा हर कदम पर साथ दिया.
एक वक्त ऐसा भी था जब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तरस रहे थे. उनके साथी क्रिकेटर्स एक एक कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बना रहे थे. सूर्या केवल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक ही सीमित थे. उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अपनी जगह बनाने के लिए 10 साल का वक्त लगा.
सूर्यकुमार यादव का कहना है कि पत्नी देविशा ने उनके करियर को उड़ान भरने में अहम भूमिका निभाई है. पत्नी ने निजी कोच बनकर सूर्यकुमार यादव की मदद की. करियर के छोटे-छोटे पहलुओं पर निजी तौर पर काम किया. यही वजह है कि सूर्या ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई.
एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया था, “मुझे याद है अंडर-23 एशिया कप में मैं खेला था. मेरे साथ अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल थे. सभी लोग साथ में खेले थे. वो सभी साल 2015-16 तक भारतीय टीम के लिए खेलने लगे. इसके बाद मैंने और वाइफ ने इसपर बात की.“
“हमनें देखा की बीते तीन चार साल में मैंने क्या किया है. मैं आगे चीजों को कैसे और अच्छा कर सकता हूं. इसके बाद हम एक न्यूट्रिशनिस्ट से मिले. एक पूर्ण बैटिंग कोच से बात की. हर डिपार्टमेंट में देविशा ने बोला कि लगाओ ना कुछ कुछ. फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है. ये हमारा मिल जुल कर लिया गया निर्णय था.”