केजीएफ फिल्म के रॉकी भाई तो आपको याद ही होंगे। आपको बता दें कि केजीएफ एक्टर रॉकी भाई यानी अपने हंबल नेचर के लिए जाने जाते हैं और लोग उनके वो काफी ज्यादा इज्जत करते हैं। आपको बता दें कि रॉकी भाई अक्सर लोगों की सहायता करते हुए दिखते हैं और साउथ एक्टर होने के कारण उनका एक अलग ही रुतबा है।
आपको बता दें कि रॉकी भाई के पत्नी का नाम राधिका पंडित है जो कि साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस है। पहली नजर में यश को लगा था कि राधिका बेहद ही रूठ है और एटीट्यूड में रहती है उसके बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती कहलाती गई। दोनों की अब दो प्यारे छोटे छोटे बच्चे हैं और दोनों में काफी ज्यादा प्यार देखने को मिलता है।
नियति ने मिलाया
यश और राधिका को मिलाने में भाग्या का बड़ा खेल था. जहां दोनों एक-दूसरे में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे तो वहीं नियति दोनों को बार-बार आमने-सामने लाकर खड़ा कर दे रही थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.
बता दें कि यश और राधिका एक दूसरे के साथ काम करते हुए वे दोनों से दूर रहते थे लेकिन नियति उन्हें बार-बार एक दूसरे के सामने लाकर खड़ी कर देती थी। काफी उतार-चढ़ाव के बाद दोनों में प्यार हो गया और साल 2016 में दोनों ने शादी रचा ली। आपको बता दें कि केजीएफएम यस के साथ-साथ उनकी पत्नी की भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोगों ने खूब पसंद करते हैं।