युवराज सिंह बिहार में खोलेंगे इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट एकेडमी। बिहार के खिलाड़ियों को होगा फायदा।

सिक्सर किंग युवराज सिंह क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अलग-अलग चीजें कर रहे हैं। उन्होंने अपना फैशन ब्रांड यूवी कैन वी लांच किया था। अब वे युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे।

सबसे खास बात यह है कि राज सिंधिया क्रिकेट एकेडमी बिहार में खोलने जा रहे हैं जहां पर पहले से क्रिकेट को लेकर कोई खास सुविधा नहीं है।

FB IMG 16827689457238618

बता दें कि युवराज सिंह पूर्णिया जिले के एक स्कूल में प्रोग्राम के सिलसिले में पहुंचे थे। वहीं उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की फैसिलिटी होगी।

FB IMG 16827689534974471

बचपन के अनछुए पहलुओं को साझा करते हुए युवी ने कहा कि जब मैं छोटा था, तो मैंने उस वक्त एक चीज हमेशा गौर किया। वह ये थी कि छोटे शहरों से प्लेयर्स आकर उनके साथ स्ट्रगल करते थे।

FB IMG 16827689275233912

उन्होंने बताया कि इसीलिए उन्होंने पूर्णिया जैसे शहर को चुना है ताकि छोटे शहरों में ही रहकर भावी युवा खिलाड़ियों को सब कुछ सीखने का मौका मिले।

FB IMG 16827689576576015