अनुष्का से पहले इस मशहूर क्रिकेटर के प्यार में पागल थे विराट कोहली,करना चाहते थे शादी,लेकिन विराट की मां की वजह से टूट गया रिश्ता

इंग्लैंड की 26 साल की महिला क्रिकेटर डैनी (डैनिएल) वायट विश्व की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर मानी जाती है और उनकी खूबसूरती के दीवाने लाखों करोड़ों लोग हैं. आपको बता दें कि एक समय में विराट कोहली भी उनके खूबसूरती के दीवाने थे.

images 2023 01 20T165709.263

आपको बता दें कि विराट कोहली भी उनसे प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन विराट कोहली की मां नहीं चाहती थी कि विराट विदेशी क्रिकेटर से शादी करें. थी कि दोनों के रिश्तो में दरार आ गई और विराट ने उसे छोड़कर अनुष्का से शादी कर लिया.

images 2023 01 20T165605.184

2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट 4 अप्रैल को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ढाका में भारत की जीत में नाबाद 72 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे थे. उसी रात डैनी ने ट्वीट कर विराट को प्रपोज किया था कि आप मुझसे शादी कर लो. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर वह ट्रोल हो गई थीं.

main qimg 2e16d0e6089a6c6478f9d159a0ca9067 lq

कुछ प्रशंसकों ने उन्हें याद दिलाया कि कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ डेटिंग के लिए चर्चा में हैं. लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं थीं और कहा- ‘नहीं..नहीं ऐसा नहीं हो सकता.’

images 2023 01 20T165622.767

इसके बाद जब कोहली इस इंग्लिश क्रिकेटर से मिले तो कहा , ‘तुम ट्विटर पर ऐसा बातें पोस्ट नहीं कर सकते! भारत में इसे गंभीरता से लिया जाता हैं!’