अपना बच्चा को कर बुरी तरह से टूट गई है राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने रो-रोकर किए यह बड़े खुलासे

राखी सावंत को भारत में ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है और वह अक्सर सबको हंसाने का काम करते हैं. सबको हंसाने वाली राखी सावंत की जिंदगी में बहुत सारे दर्द है जिसको वह अपनी हंसी के पीछे छुपाती हैं.

images 2023 01 19T110348.127

आपको बता दें कि राखी सावंत ने आदिल खान के साथ शादी कर ली है और आदिल खान शादी के बाद राखी सावंत से पीछा छुड़ाना चाहते थे.

images 2023 01 18T145631.459 1

लेकिन सलमान खान के कॉल के बाद आदिल खान में अपना रिश्ता स्वीकार कर लिया है और वह राखी को अपना लिए हैं. आपको बता दें कि आदिल खान में राखी सावंत को अपना लिया है लेकिन दूसरी तरफ एक और बात तो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

images 2023 01 18T145715.371

राखी सावंत ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपना बच्चा खोया है और वह मिसकैरिज का दर्द जेल चुकी है. वहीं दूसरी तरफ उनके शौहर आदिल खान का कहना है कि राखी सावंत झूठ बोल रही है और इस बात को मीडिया हाउस पब्लिक ना करें क्योंकि यह खबर झूठी है.

images 2023 01 19T110236.051

आपको बता दें कि कुछ समय पहले आदिल से निकाह करने के बाद राखी सावंत ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उन्होंने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है.

images 2023 01 18T145727.161