बॉलीवुड में आकर लोगों ने नाम सहित पैसा भी जमकर कमाया है। अपने नाम की बदौलत कई ब्रांड को एंडोर्स करने वाले एडवर्टाइजमेंट से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। शाहरुख खान खुद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर है। इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्रियां भी किसी से कम नहीं है। इनकी नेट वर्थ भी सैकड़ों करोड़ में है। इसमें नंबर एक और नंबर 2 की कुल संपत्ति जानकर आप चौक जायेंगे। आज हम भारत के 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं।
1.) ऐश्वर्या राय
अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली ऐस्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल नेटवर्थ 775 करोड़ रुपए के आस-पास है। अभिनेत्री प्रति फिल्म का 10 से12 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। ऐश्वर्या राय बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले ब्रांड इंडोर्समेंट भर से ही ऐश्वर्या को सालाना 80 से 90 करोड़ रुपए की कमाई हो जाती है।
2.) करीना कपूर
कपूर खानदान की बेटी और करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर अमीर अभिनेत्रियों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है। अकेले करीना कपूर 413 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीना कपूर आज की तारीख में सालाना लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।
3.) प्रियंका चोपड़ा
निक जोनास के साथ शादी कर कर अमेरिका सेटल हो चुकी प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करती हैं। बात करें प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ की तो वह लगभग 35 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन है। भारतीय करेंसी में प्रियंका के पास 270 करोड़ रुपये की संपत्ति है। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई का जरिया ब्रांड प्रमोशन भी है। इसके अलावा टीवी सीरीज से भी वह कमाई करती हैं।
4.) अनुष्का शर्मा
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी कमाई के मामले में काफी आगे हैं। उनके पति विराट कोहली भी ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मों और विज्ञापन से मोटी कमाई करती हैं। अनुष्का अपनी फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ की फीस और ऐड के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा की टोटल नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये के करीब है।
5.) दीपिका पादुकोण
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण भी फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छा खासा पैसा कमाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर महीने में दो करो रुपए कम आती है ऐसे में उनका सालाना आय 24 करोड़ है। उनकी टोटल नेटवर्क करीब 225 करोड़ रुपए बताई गई है।