उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा सुंदर है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा,ऋषभ ने इनके लिए किया था आपने प्यार का खुलकर इजहार

कुछ समय पहले ऋषभ पंत का एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था जिसमें ऋषभ पंत काफी बुरी तरह से घायल हो गए थे. आपको बता दें कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब खबर मिली है कि ऋषभ पंत का सर्जरी सफल हो गया है.

images 2023 01 18T112638.769

आपको बता दें कि इन सब के बीच उर्वशी रौतेला भी काफी चर्चा में आई क्योंकि उर्वशी रौतेला अपनी मां के साथ ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल गई थी. वहां से ऋषभ पंत के साथ उर्वशी रौतेला और उनकी मां ने फोटो शेयर किया था.

उर्वशी रौतेला नहीं बल्कि इंसान यही है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड –

images 2023 01 18T112718.616

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला से ऋषभ पंत का कोई खास रिश्ता नहीं है क्योंकि ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम इशा नेगी है.

उत्तराखंड की रहने वाली है ईशा –

930148 4

इशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली है और ऋषभ पंत ने साल 2020 में ईसा के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया था.

ऋषभ की गर्लफ्रेंड है एक बिजनेस वूमेन –

930152 2

ईशा नेगी एक बिजनेस वूमेन है और साथ ही साथ उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है. इंटीरियर डिजाइनिंग में ईशा नेगी को महारत हासिल है और वह अपना खुद का बिजनेस संभालती हैं.

930145 1

सोशल मीडिया पर इशा नेगी के लाखों फोन व्हाट्सएप और वह अपना अक्सर लेटेस्ट फोटोस भी शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें कि ईशा नेगी ने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और ऋषभ पंत से उनकी मुलाकात उत्तराखंड में ही हुई थी.