महेंद्र सिंह धोनी का नाम इन खूबसूरत हसीनो के साथ जुड़ चुका है

महेंद्र सिंह धोनी ने साक्षी रावत से शादी की है और दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले धोनी का नाम किन हसीनाओं के साथ जुड़ा.ms dhoni said that wife sakshi calls the shots at home

दरअसल, धोनी और दीपिका ने एक शो में साथ में रैम्प वॉक किया था. इसके बाद दोनों की अफेयर की खबर सामने आई थी. हालांकि, पहले दीपिका और युवराज सिंह के रिश्ते की खबर सामने आई थी, और फिर उनका नाम धोनी से जुड़ा. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाता था. कहा जाता है कि दीपिका के कहने पर ही धोनी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी थी.992902 deepika padukone1559853746

एक्ट्रेस असिन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. असिन इस वक्त अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन एक वक्त असिन का नाम धोनी के साथ जुड़ा था. दोनों को कई जगह एक साथ देखा भी गया. आईपीएल 2010 के कई मैचों मैचों में असिन और धोनी साथ नज़र आए थे.992901 asin dhoni

राय लक्ष्मी एक्ट्रेस के साथ साथ मॉडल भी रही हैं. साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं लक्ष्मी और धोनी की मुलाकात 2008 में हुई थी. इसके बाद दोनों के लिंकअप की खबर सामने आई. एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने धोनी के साथ अपने रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था.65a88da8d9cfd34b115d5d777e128f59c5392

जुलाई 2010 में धोनी ने साक्षी रावत से शादी की. दोनों की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. साक्षी के साथ पहली मुलाकात में ही माही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. आज दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है

1003507 dhoni preeti simoes