साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हारा भारत। सूर्य कुमार यादव को छोड़ सभी भारतीय बल्लेबाज फेल।

अब तक जहां भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों में इतनी जीत चुकी थी। वहीं तीसरे मैच में टीम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। भारतीय गेंदबाजों ने ठीक-ठाक काम किया लेकिन सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज फेल साबित हुए। लो स्कोर होने की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया।

भारत ने दिया था 133 रनों का लक्ष्य।

भारत की शुरुआत काफी धीमी रही। 23 रन पर पहला विकेट गिरा जब केएल राहुल 14 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए वहीं विराट कोहली ने 12 रन बनाए। भारत के सारे बल्लेबाज खेल हो गए। 49 रन के स्कोर पर भारत का 5 विकेट गिर चुका था। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने प्रेशर के समय में भी काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 40 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। भारत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बना सका।

दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट गवांकर हासिल किया लक्ष्य।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की
भी शुरूआत खराब रही। उसके 3 रन पर दो विकेट और 24 पर तीन विकेट गिर चुके थे। उसके बाद मरकरम और मिलर ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने 2 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। वहीं शमी, पांड्याऔर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।