सलमान खान बॉलीवुड का एक बहुत ही बड़ा नाम है और सलमान खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब सलमान खान की घर के कई सदस्य फिल्मों में जल्द से जल्द एंट्री करने वाले हैं.
अभी कुछ समय पहले सलमान खान अनंत अंबानी की सगाई में अपनी भांजी के साथ पहुंचे थे. वहां उनकी सादगी भरे अंदाज में लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन आजकल जिंदगी में वह बहुत ही ज्यादा हॉट और बोल्ड हैं.
असल जिंदगी में हैं बोल्ड
इंस्टाग्राम पर अक्सर वो अपना स्टाइल दिखाती रहती हैं. जहां से उनकी बोल्डनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो अपनी अलग-अलग साइड सोशल मीडिया के जरिए दिखाती हैं. जल्द ही अलिजेह बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं वो भी सूरज बड़जात्या की फिल्म से.
जल्द करेंगीं ए्क्टिंग मेें डेब्यू
इसी कैंप की फिल्मों से सलमान खान सुपरस्टार बन गए और अब बारी है उनकी भांजी की. सलमान ने बाकायदा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. अंबानी की पार्टी में सलमान का भांजी को यूं लाना और मीडिया के सामने फोटो खिंचवाना एक तरह से प्रमोशन का ही एक तरीका है.
सनी देओल के बेटे संग होगा डेब्यू
अलिजेह सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. जो एक रोमांटिक जोनर की फिल्म होगी. हालांकि सलमान के बाद उनके परिवार से जो भी बॉलीवुड में आया उसका करियर कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में अब उम्मीद अलिजेह से है कि आखिर वो क्या कर पाती हैं लेकिन स्टाइल और खूबसूरती में वो पहले ही पूरे नंबर हासिल कर चुकी हैं.