बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी मां-बेटी की जोड़ियां हैं, जो अपने खूबसूरत रिश्ते की वजह से चर्चाओं में रहती हैं. इस लिस्ट में खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस हर खास मौके पर अपनी लाडली का हाथ थामे नजर आती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं. वह जहां जाती हैं अपनी बेटी को साथ ले जाती हैं.
एक इंटरव्यू में खुद ऐश ने कहा था, ‘मैं आराध्या में खुद का बचपन देख सकती हूं. मैं उसे छोड़ने और उसे लेने के लिए हर दिन स्कूल जाती हूं.
मैं यह करती हूं, क्योंकि मुझे यह करना पसंद है. मैं उस समय का आनंद लेती हूं, जो हम एक साथ बिताते हैं. मैं बहुत खुश हूं, मैं उसके लिए हमेशा पॉजेसिव रहूंगी’.