विराट कोहली को लेकर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने की बड़ी भविष्यवाणी। इस चीज का बताया प्रबल दावेदार।

बॉलीवुड और क्रिकेट का काफी गहरा संबंध है। अक्सर बॉलीवुड स्टार से फेवरेट क्रिकेटर और क्रिकेटरों से फेवरेट बॉलीवुड स्टार के बारे में सवाल किए जाते हैं।इसी तरह के कुछ स्पोर्ट्स प्रोग्राम में अनन्या पांडे ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने विराट कोहली को
आईपीएल के इस सीजन का ऑरेंज कैप विजेता बता दिया। पांडे ने कहा कि इस वर्ष का ऑरेंज कैप विराट कोहली को ही मिलेगा।

FB IMG 16825826461757277

स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो में पहुंची अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2और आईपीएल 2023 से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे फेवरेट क्रिकेटर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं।

FB IMG 16825824196197294

अनन्या पांडे ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “विराट कोहली आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप जीतेंगे” मौजूदा वक़्त में विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। इस सीज़न कोहली के बल्ले से कुल चार अर्धशतक निकल चुके हैं।

FB IMG 16825826170705008

हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया। कई सारे यूजर्स ने लिखा है कि नहीं पता भी नहीं होगा कि ऑरेंज कैप क्यों मिलता है? एक यूजर ने लिखा कि, इनसे पूछ लेते विराट कोहली के अलावा और किसी क्रिकेटर का नाम पता भी है?

FB IMG 16825822148916452