बॉलीवुड और क्रिकेट का काफी गहरा संबंध है। अक्सर बॉलीवुड स्टार से फेवरेट क्रिकेटर और क्रिकेटरों से फेवरेट बॉलीवुड स्टार के बारे में सवाल किए जाते हैं।इसी तरह के कुछ स्पोर्ट्स प्रोग्राम में अनन्या पांडे ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने विराट कोहली को
आईपीएल के इस सीजन का ऑरेंज कैप विजेता बता दिया। पांडे ने कहा कि इस वर्ष का ऑरेंज कैप विराट कोहली को ही मिलेगा।
स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो में पहुंची अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2और आईपीएल 2023 से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे फेवरेट क्रिकेटर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं।
अनन्या पांडे ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “विराट कोहली आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप जीतेंगे” मौजूदा वक़्त में विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। इस सीज़न कोहली के बल्ले से कुल चार अर्धशतक निकल चुके हैं।
हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया। कई सारे यूजर्स ने लिखा है कि नहीं पता भी नहीं होगा कि ऑरेंज कैप क्यों मिलता है? एक यूजर ने लिखा कि, इनसे पूछ लेते विराट कोहली के अलावा और किसी क्रिकेटर का नाम पता भी है?