टीवी इंडिया में सूर्य कुमार यादव को आज धाकड़ बल्लेबाज कहा जाता है और आज सूर्यकुमार यादव के बैटिंग के आगे कोई टिक नहीं पाता है. सूर्यकुमार यादव के लिए यहां तक आना इतना आसान नहीं था बल्कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़े संघर्ष किए हैं तब जाकर आज सूर्यकुमार यादव इतना आगे बढ़ पाए.
सूर्यकुमार यादव को सूरज की तरह चमकने के लिए सालों लग गए हैं और 30 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर पाए हैं. एक समय था जब सूर्यकुमार यादव को काफी स्ट्रगल करना पड़ा और आज सूर्यकुमार यादव नंबर वन टी-20 फॉर्मेट के बल्लेबाज बन गए हैं.
साल 2021 में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मैच खेला और इसी साल श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलने को सूर्यकुमार यादव को मौका मिला. उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में डेब्यू कर लिया है. सूर्यकुमार यादव बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव आज के समय में 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं सालाना कमाई करीब 8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
सूर्यकुमार यादव साल 2013 से आईपीएल का हिस्सा बने रहे हैं. उन्हें अपने पहले सीजन में खेलने के लिए केवल 10 लाख रुपये मिले थे, वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करोड़ रुपये दिए थे.
सूर्यकुमार यादव ड्रीम 11 और फ्री हिट के ब्रांड एंबेसडर है. इसके अलावा वह सरीन स्पोर्ट्स, मैक्सिमा घड़ियों, और कई अन्य ब्रांडों का भी प्रमोशन करते हैं. इन प्रमोशन से भी सूर्यकुमार की करोड़ों की कमाई होती है.सूर्यकुमार यादव के कार कलेक्शन की बात की जाए तो, उनके पास Mercedes-Benz GLE Coupe, निसान जोंगा , मिनी कूपर एस ( MINI Cooper S) ऑडी ए6 (Audi A6) जैसी कारें शामिल हैं.