शादी के एक साल बाद देवों के देव महादेव के घर बेटी ने लिया जन्म,मोहित रैना ने दिखाई बेटी की पहली तस्वीर

मोहित रैना टीवी जगत के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने बहुत कम समय में अपनी काबिलियत के बदले बहुत बड़ा नाम किया है. आपको बता दें कि मोहित रहना अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर टीवी जगत में एक अनोखा छाप छोड़ दी है जिसे शायद ही कोई कभी हटा सकता है.

images 2023 03 17T150911.612

मोहित रैना ने आदित्य शर्मा के साथ शादी किया है और अदिति और मोहित अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा खुश है. 1 साल पहले मोहित ने आदित्य से शादी किया था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी.

article 202337514513653496000

लेकिन मोहित ने तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ बेहद खुश हैं और अब वह दोनों एक बेटी के माता-पिता भी बन गए हैं.

images 2023 03 17T150759.612

मोहित रैना ने अपनी पत्नी के प्रेगनेंसी की बातें करते तो छुपा कर रखी थी लेकिन आप मीडिया के सामने उनकी पत्नी की प्रेग्नेंसी की बातें खुल गई है और उन्होंने खुद फोटो शेयर करके अपनी बीवी के मां बनने की खबर सबको बताइए.

मोहित रैना ने फोटो शेयर किया है जिसमें एक छोटी सी बच्ची के उंगलियों के आसपास उनकी पत्नी और उनकी उंगलियां दिख रही है और यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

article 202337514511453474000

मोहित रैना ने कहा है कि आप दो से तीन हो गए और हम अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं.