बॉलीवुड के गलियारों में रेखा का नाम आज भी भेजता है भले ही उम्र बढ़ रही है लेकिन रेखा की खूबसूरती आज भी कम नहीं हो रही है. रेखा जी जहां जाती है वहीं लाइट लूट लेती हैं. अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण रेखा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
आज हम आपको रेखा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसको जाने के बाद आपको सच में हैरानी होगी. आपको बता दें कि रेखा अमिताभ बच्चन से बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन उसके बाद अमिताभ बच्चन रेखा को छोड़ दिया और रेखा का दिल टूट गया.
आज भी बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसे लोग हैं जो एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं कुछ की तो लव स्टोरी सफल होती है लेकिन कुछ की लव स्टोरी सफल नहीं हो पाती है. इन्हीं लोगों में शामिल है रेखा जिनकी लव स्टोरी सफल नहीं हो पाई और रेखा की लव स्टोरी विफल होने के बाद रेखा ने आज भी अकेले रहने का फैसला.
इमरान खान के प्यार में थीं रेखा
90 के दशक में सिर्फ भारतीय क्रिकेट सितारे ही बाॅलीवुड के फैन और संबंध में नहीं थे बल्कि पाकिस्तान के क्रिकेटर भी उनके साथ संबंध और प्रेम थे। 90 के दशक में रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी काफी मशहूर थी। लेकिन इन उनकी यह प्रेम कहानी यह अधूरी ही रह गई थी। रेखा अमिताभ से अलग हो गई।
इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान रेखा के प्यार में पड़ गए। उस वक्त दोनों की नजदीकियों का आलम ये था कि अखबारों में दोनों की शादी की खबर भी छपने लगी थी। सिर्फ रेखा ही नहीं उनके परिवार खासतौर से उनकी मां को भी इमरान काफी पसंद थे, लिहाजा वो खुश थीं कि उनकी बेटी की शादी उनसे हो जाए। उस समय दोनों की कुंडली मिलाने की भी खबरें सामने आई थी, लेकिन आखिर में दोनों की किस्मत ने साथ नहीं दिया। दोनों की शादी नहीं हो पायी।