अमिताभ बच्चन के बाद इस Cricketer की प्यार में पागल हो गयी थी रेखा,होते होते इस क्रिकेटर से रह गई थी उसकी शादी

बॉलीवुड के गलियारों में रेखा का नाम आज भी भेजता है भले ही उम्र बढ़ रही है लेकिन रेखा की खूबसूरती आज भी कम नहीं हो रही है. रेखा जी जहां जाती है वहीं लाइट लूट लेती हैं. अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण रेखा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

images 2023 01 28T170342.391

आज हम आपको रेखा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसको जाने के बाद आपको सच में हैरानी होगी. आपको बता दें कि रेखा अमिताभ बच्चन से बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन उसके बाद अमिताभ बच्चन रेखा को छोड़ दिया और रेखा का दिल टूट गया.

images 2023 01 28T170357.304

आज भी बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसे लोग हैं जो एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं कुछ की तो लव स्टोरी सफल होती है लेकिन कुछ की लव स्टोरी सफल नहीं हो पाती है. इन्हीं लोगों में शामिल है रेखा जिनकी लव स्टोरी सफल नहीं हो पाई और रेखा की लव स्टोरी विफल होने के बाद रेखा ने आज भी अकेले रहने का फैसला.

images 2023 01 28T170413.525

इमरान खान के प्यार में थीं रेखा

90 के दशक में सिर्फ भारतीय क्रिकेट सितारे ही बाॅलीवुड के फैन और संबंध में नहीं थे बल्कि पाकिस्तान के क्रिकेटर भी उनके साथ संबंध और प्रेम थे। 90 के दशक में रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी काफी मशहूर थी। लेकिन इन उनकी यह प्रेम कहानी यह अधूरी ही रह गई थी। रेखा अमिताभ से अलग हो गई।

images 2023 01 28T170258.620

इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान रेखा के प्यार में पड़ गए। उस वक्त दोनों की नजदीकियों का आलम ये था कि अखबारों में दोनों की शादी की खबर भी छपने लगी थी। सिर्फ रेखा ही नहीं उनके परिवार खासतौर से उनकी मां को भी इमरान काफी पसंद थे, लिहाजा वो खुश थीं कि उनकी बेटी की शादी उनसे हो जाए। उस समय दोनों की कुंडली मिलाने की भी खबरें सामने आई थी, लेकिन आखिर में दोनों की किस्मत ने साथ नहीं दिया। दोनों की शादी नहीं हो पायी।