क्रिश्चन रिती रिवाज के बाद हार्दिक पांड्या ने हिंदू रीति रिवाज से रचाई नताशा से शादी,सामने आई शादी की अनदेखी तस्वीरें

भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी पत्नी नताशा से क्वेश्चन रिती रिवाज से शादी रचाई। क्रिश्चियन रिती रिवाज शादी रचाने के बाद अब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली है।

FB IMG 1676567907442

आपको बता दें कि साल 2020 में नताशा से कोरोना लॉकडाउन के टाइम में उन्होंने जल्दी बाजी में शादी रचा ली थी। जल्दी बाजी में शादी रचाने कारण उनका कोई भी सपना पूरा नहीं हो पाया।

1602386 hardikpandya1

लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लिए हैं और उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज उन्होंने शादी की।

FB IMG 1676567916275

आपको बता दें कि दुल्हन के जोड़े में उनकी पत्नी नताशा बेहद ही खूबसूरत लग रही थी और हार्दिक पांड्या भी अपनी पत्नी से दोबारा शादी करके काफी ज्यादा खुश दिख रहे थे।

1602381 hardikpandya5

नताशा की एक तस्वीर में उन्होंने एक लंबा घुंघट डाल रखा है और अपने चेहरे को छिपाया है लेकिन कैमरे में फिर भी उनकी स्माइल कैद हो गई है.जैसे ही नताशा स्टेज पर पहुंचती है घुंघट उठाती हैं हार्दिक पांड्या झांककर उनका चेहरा देखने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं जो कि बेहद क्यूट भी लग रहा है.

FB IMG 1676567913193

हार्दिक पांड्या और नताशा

वरमाला पहनाते हुए नताशा और हार्दिक पांड्या की ये हलकी फुलकी नोक झोंक देख आपका भी दिल खुशी से गार्डन-गार्डन हो जाएगा. वरमाला पहनकर नताशा का कातिलाना पोज वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही है. इस जोड़ी के क्रिकेट और बॉलीवुड जगत में करोड़ों फैंस हैं.