KL-RAHUL के बाद भारत के इस मशहूर खिलाड़ी के घर बजी शहनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खूबसूरत तस्वीरें

केएल राहुल और अक्षर पटेल के शादी की शहनाइयां बच्चों की है और दोनों अपनी-अपनी पत्नियों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो केएल राहुल की ग्रैंड वेडिंग फंक्शन अब आईपीएल की बाद होगी.

kuldeep yadav 88

आपको बता दें कि कल राहुल और अक्षर पटेल दोनों ने न्यूजीलैंड सीरीज से छुट्टी लिया था क्योंकि दोनों अपनी शादी की तैयारियों को लेकर व्यस्त थे और दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके ह. KL-RAHUL 23 जनवरी को वही अक्षर पटेल 26 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे. सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और लोग इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

kuldeep yadav 2 kuldeep yadav india 1

इसी बीच भारत के कौन क्रिकेटर के घर शादी की शहनाई बजी है. जी हां हम बता रहे हैं कि कुलदीप यादव के घर शादी की शहनाई बजे उनकी बहन अनुष्का यादव की शादी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर तेजी से कुलदीप यादव के बहन की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

kuldeep yadav 444

जो क्रिकेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच सीरीज के दौरान घर लौटा था, उसका नाम कुलदीप यादव है और वो अपनी बहन अनुष्का सिंह यादव की शादी के लिए घर आए थे और तैयारियों में जुट गए थे. अब उन्होंने इस शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें भाई-बहन का प्यार साफ झलक रहा है. कुलदीप रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया था.

kuldeep yadav 333

कुलदीप ने बहन अनुष्का केसाथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मैं आज बहन की शादी पर उसे साथ खड़ा हूं, मैं बहुत सारी भावनाओं से भरा महसूस कर रहा हूं. आपको जाते हुए देखने की खुशी, प्यार और थोड़ा सा दुख है. लेकिन मैं आपके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं. क्योंकि आप अपनी जिंदगी के नए अध्याय को शुरू करने जा रही हो.”