सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी,बताया किससे और कब करेंगी शादी

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल किया प्यार किसी से छुपा नहीं है। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल और बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाने लगी है और कई बड़े गानों में दिखती है।

images 2023 03 10T123102.642

बता दे कि बहुत जल्द व सलमान खान के फिल्मों में भी नजर आने वाली है और अपने चुलबुले अंदाज सेवा सबका दिल जीत लेती है और लोग उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं।

images 2023 03 10T122927.933

सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और एक बार फिर से अपनी जिंदगी में नई शुरुआत किया। लेकिन शहनाज गिल को अब प्यार मोहब्बत पर यकीन नहीं है बल्कि वह आप अपनी जिंदगी में सिर्फ अपना करियर बनाना चाहती है।

मीडिया ने जब शहनाज गिल से उनकी पोस्टल लाइफ और शादी के बारे में पूछा तो शहनाज गिल ने कहा कि मुझे अब इन चीजों पर भरोसा नहीं है। मुझे बस अपने पैसे कमाने पर भरोसा है ताकि मैं अपनी जिंदगी अच्छे से जीत सकूं।

images 2023 03 10T122918.751

शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात बिग बॉस थर्टीन के दौरान हुई इसमें सिद्धार्थ को लेकर सहनाज बेहद सीरियस देखी और वह कई बार कह चुकी थी कि वह शहनाज सिद्धार्थ को प्यार करती है और उनके साथ शादी करना चाहती है।

images 2023 03 10T123027.117

शहनाज गिल ने शादी को लेकर कहा कि जो लिखा होगा आगे होगा लेकिन अभी वह इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहती हैं बल्कि सिर्फ और सिर्फ अपना करियर बनाना चाहती हैं।