अपने पिता की तरह ही हैंडसम दिखते हैं अजय देवगन के बेटे युग,फोटो देख फैंस ने कहा यह बनेगा दूसरा सिंघम

अजय देवगन बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. वह बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है.

images 2023 03 13T133816.447

अजय देवगन के बेटे युग भी अपने पिता की तरह ही हैंडसम हो गए हैं और उनको देखकर फैंस ने कहा कि या दूसरे सिंघम बन गए हैं.

वायरल हुई पापा संग फोटो

अजय देवगन ने बेटे युग के साथ बड़ी ही प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- अकेली एक लड़ाई जिसे हर बाप हारना चाहता है. आप देख सकते हैं कि तस्वीर में अजय और युग पंजा लड़ा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर अजय के फैंस इस तस्वीर पर कमेंट्स और लाइक्स की जमकर बरसात कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि युग अब काफी बड़े हो चुके हैं. उनका लुक भी काफी हद तक अपने पापा यानी अजय देवगन से मिलता है.

images 2023 03 13T133733.253

फैंस ने लुटाया प्यार

अजय देवगन और युग की इस प्यारी तस्वीर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बॉलीवुड का आने वाला सुपरस्टार बनेगा ये’. तो वहीं, एक ने युग को ‘दूसरा सिंघम’ ही बता दिया. खैर, आपको बता दें कि काजोल ने साल 2010 में बेटे युग को जन्म दिया था.

 

images 2023 03 13T133826.964

अब वो 12 साल के हो चुके हैं. पापा के साथ युग की बॉन्डिंग तस्वीर में साफ नजर आ रही है. वहीं, बात करें अजय के वर्कफ्रंट की तो अगली बार वो फिल्म ‘भोला’ में एक बार फिर तब्बू (Tabu) के साथ दिखाई देंगे. ये फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भोला के बाद अजय देवगन, ‘सिंघम अगेन’, ‘गोलमाल 5’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

images 2023 03 13T133713.007