कभी किराए के कमरे में रहने वाले अक्षय कुमार के पास आज है राजमहल जैसा घर,देखिए इन फोटोज में अक्षय के घर की खूबसूरती

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कभी बेहद संघर्ष करते थे और उन्होंने अपने संघर्ष के बदौलत बहुत बड़ी मुकाम हासिल की है. आपको बता दें कि एक समय था जब अक्षय कुमार को बच्चों को ट्यूशन देना पड़ता था और वेटर का काम करना पड़ा था.

images 2023 02 13T113232.871

लेकिन आज अपने कामयाबी के बदौलत उन्होंने नाम शोहरत पैसा सब कुछ कमाया है और आज वह इंडस्ट्री के एक successfullb आदमी बन जाए. आपको बता दें कि अक्षय कुमार का घर देखने में बेहद वाली आलीशान है.

images 2023 02 13T113029.956

अक्षय कुमार का घर बेहद ही आलीशान है और उसमें जरूरत की हर एक चीज को लगाया गया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार भले ही कभी संघर्ष किए लेकिन आज उन्होंने फाइव स्टार होटल के जैसा घर बनाया है.

images 2023 02 13T112948.458

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार जल्द ही कपड़ों के बिजनेस में उतरने वाले हैं। अभिनेता इन दिनों अपने फैशन ब्रांड को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसे बाजार में उतारने से पहले अक्षय ने एक वीडियो के जरिए अपने ब्रांड के बारे में बताते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार ने पहली बार अपने घर का नजारा दिखाया है।

images 2023 02 13T112921.688

वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘यह मेरा पहला इंटरव्यू है जो मैं अपने घर पर दे रहा हूं। इससे पहले मैंने कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया।’ इसके बाद के वीडियो में अक्षय अपने ब्रांड के बारे में भी खुलकर बताते नजर आते हैं। इस दौरान उनके अलीशान घर को अंदर से देखा जा सकता है। वीडियो में अक्षय के पीछे शानदार सोफे, आर्टपीस और बेहतरीन सजावट दिखती है। इसके बाद अक्षय अपने ड्रेसिंग रूम में जाते हैं जहां वह अपने वॉर्डरोब में मौजूद कपड़े भी दिखाते हैं।