अक्षय कुमार बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर हैं और उन्होंने बॉलीवुड में नाम पैसा सूरत सब कुछ कमाया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपने मेहनत के बदौलत आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि देश दुनिया में कई जगह अपना नाम बना लिया है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बहुत बातें नहीं बताओगे जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
अक्षय कुमार की एक बहन भी है जिसका नाम अलका भाटिया है और अलका भाटिया ने अपने से 15 साल बड़े लड़के से घर से भाग कर शादी कर लेते. आपको बता दें कि अलका भाटिया ने जब घर से भाग कर शादी किया था तब अक्षय कुमार बहुत नाराज हो गए थे और उन्होंने काफी लंबे समय तक अपनी बहन से रिश्ता तोड़ दिया था.
अलका की बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही है। अलका उसे समझाती हैं कि अपना ध्यान खुद ही रखना है। अक्षय का अपनी बहन के साथ बहुत ही प्यारा रिश्ता है। अक्षय हमेशा अलका के फैसले में उनके साथ रहते हैं। जब अलका ने 15 साल बड़े लड़के को अपना जीवनसाथी चुना था तब अक्षय नाराज जरूर हुए थे लेकिन उन्होंने अलका का साथ कभी नहीं छोड़ा।
अक्षय की बहन अलका उस समय पहली बार चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की थी। वेबसाइट फिल्मीबीट के अनुसार, अलका की शादी 2012 में हुई थी। सुरेंद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। दोनों का लंबे समय तक अफेयर चला था।
खबर थी कि अक्षय कुमार इस शादी से बिलकुल खुश नहीं थे। क्योंकि सुरेंद्र उनकी बहन अल्का से काफी बड़े हैं। ये सुरेंद्र की दूसरी शादी थी। इस फेमस बिल्डर ने अपनी पत्नी प्रीती से साल 2011 में तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने अल्का से शादी की।
अक्षय कुमार
शादी में अक्षय का पूरा परिवार मौजूद था। शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए टर्की गया था। सुरेंद्र की पहली पत्नी से एक बेटी नेहा भी है। जो शादीशुदा है। वहीं सुरेंद्र की पहली पत्नी प्रीती ने भी अपने पुराने फैमिली फ्रेंड मिलन मेहता से शादी कर ली थी।
विज्ञापन
अल्का भाटिया एक हाउस वाइफ हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म ‘फुगली’ को भी प्रोड्यूस किया है। हालांकि ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। पिछले साल रक्षाबंधन पर अल्का और अक्षय एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।