राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू है और उनकी सगाई 19 जनवरी 2023 को एंटीलिया में हुई है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अंबानी की छोटी बहू करोड़ों की मालकिन है और उनके माता-पिता भी बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. अनंत अंबानी बचपन से राधिका मर्चेंट को जानते हैं और वह उनकी बचपन की दोस्त भी रह चुकी है.
राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट और माता शीला मर्चेंट इनको हेल्थ केयर जो कि देश की बहुत बड़ी दवा की कंपनी है उसके मालिक है. राधिका मर्चेंट इस कंपनी की सीईओ है. इसके अलावा भी राधिका के पिता कई सारे बिजनेस कंपनियों के मालिक हैं.
राधिका गुजरात की रहने वाली है और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है. बता दे कि शुरुआती पढ़ाई मुंबई से करने के बाद राधिका ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है.
आपको बता दें कि राधिका एकट्रेंड भारतनाट्यम डांसर है जिन्होंने पिछले साल अपने डांस की औपचारिक प्रशिक्षण को पूरा किया था. वह काफी अच्छा डांस करती है.
फिलहाल राधिका के नेटवर्थ ₹80000000 से लेकर ₹100000000 के बीच में. वह अधिकतर पैसा अपने पारिवारिक बिजनेस एंड कोर हेल्थ केयर से प्राप्त करती हैं. बात अगर उनके पिता के टोटल संपत्ति की करें तो उनके पिता 755 करोड रुपए के मालिक हैं.