खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती है अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट,जीती है लग्जरियस लाइफ,जानिए कैसे शुरू हुई अनंत और राधिका की लवस्टोरी

राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू है और उनकी सगाई 19 जनवरी 2023 को एंटीलिया में हुई है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

images 2023 01 22T144837.062

आपको बता दें कि अंबानी की छोटी बहू करोड़ों की मालकिन है और उनके माता-पिता भी बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. अनंत अंबानी बचपन से राधिका मर्चेंट को जानते हैं और वह उनकी बचपन की दोस्त भी रह चुकी है.

images 2023 01 22T144917.705

राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट और माता शीला मर्चेंट इनको हेल्थ केयर जो कि देश की बहुत बड़ी दवा की कंपनी है उसके मालिक है. राधिका मर्चेंट इस कंपनी की सीईओ है. इसके अलावा भी राधिका के पिता कई सारे बिजनेस कंपनियों के मालिक हैं.

images 2023 01 22T144822.792

राधिका गुजरात की रहने वाली है और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है. बता दे कि शुरुआती पढ़ाई मुंबई से करने के बाद राधिका ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है.

images 2023 01 22T144815.005

आपको बता दें कि राधिका एकट्रेंड भारतनाट्यम डांसर है जिन्होंने पिछले साल अपने डांस की औपचारिक प्रशिक्षण को पूरा किया था. वह काफी अच्छा डांस करती है.

images 2023 01 22T144752.848

फिलहाल राधिका के नेटवर्थ ₹80000000 से लेकर ₹100000000 के बीच में. वह अधिकतर पैसा अपने पारिवारिक बिजनेस एंड कोर हेल्थ केयर से प्राप्त करती हैं. बात अगर उनके पिता के टोटल संपत्ति की करें तो उनके पिता 755 करोड रुपए के मालिक हैं.