सालों बाद अब ऐसी दिखती है आनंदी की सांस सुमित्रा, सालों बाद बदल गया है पूरा लुक,देखिए तस्वीरें

बालिका वधू सीरियल तो आपको याद ही होगा जिसमें छोटी सी आनंदी ने सबका दिल जीत लिया था.आपको बता दें कि बालिका वधू में आनंदी की शास्त्र मित्रा देखने में बेहद ही मासूम दिखती थी और सीधी-सादी हल्के से कपड़े पहने हुए बेहद खूबसूरत लगती थी.

74eecfa7fc138969e6a007636dfbf9c8c39e4

आपको बता दें कि आनंदी की सास अब बेहद बदल गई है और आनंद के साथ का लुक बेहद बोल्ड हो गया है. आपको बता दें कि आनंदी के सभी किरदार को बेहद पसंद किया जाता था चाहे वह आनंद के साथ सोया दादी सास या फिर उनकी चाची.

images 2023 04 02T163328.735

आपको बता दें कि आनंदी की शादी स्मिता बंसल असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है और उन्होंने बॉलीवुड फिल्म कर्ज दया ट्रूस में बेहतरीन अभिनय किया है इसके साथ ही उन्होंने बालिका वधू अमानत अलादीन आशीर्वाद सरहदें जैसे कई सीरियल्स में काम किया है.

images 2023 04 02T163337.555

आपको बता दें कि स्मिता बंसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी छह सौ पचास हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स. व अक्षर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहती है जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.

1a7889213950d0d1809832c02aff4de3ec3d3

फिलहाल शिकवा भाग्यलक्ष्मी सीरियल में काम कर रही है और भाग्यलक्ष्मी सीरियल में वह एक तेजतर्रार सास का किरदार निभा रही है.