बड़ी होकर बेहद खूबसूरत दिखती है’कुछ कुछ होता है’ फिल्म की अंजली,अब बोल्डनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है, आज भी लोगों को बहुत पसंद आता है और इस फिल्म के सभी किरदार को खास पसंद किया जाता है. आपको बता दें कि कुछ कुछ होता है फिल्म में काजोल रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार की जोड़ी को खास पसंद किया गया था.

images 2023 02 24T195257.881

कुछ कुछ होता है फिल्म में मासूम से दिखने वाली अंजली यानी कि सना सईद को फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें कि अब सना सईद बड़ी हो चुकी है और उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती है. आपको बता दें कि अब सना सईद बेहद बड़ी हो गई है लेकिन आज भी वह बहुत सुंदर दिखती है.

images 2023 02 24T195221.805

जनाब 33 साल की हो चुकी है और 1998 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म काजोल रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था जिसमें अंजली का रोल प्ले करने वाली सना सईद चाइल्ड आर्टिस्ट थी. चना सहित अन्य फिल्मों में भी दिखाई दे और सब फिल्मों में उनके क्यूटनेस को पसंद किया गया.

बेहद खूबसूरत हैं सना सईद

इंडियन मॉडल एवं एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) अब 33 साल की हो गई हैं. वे अब बेहद खूबसूरत हो गई हैं. लेकिन अफसोस इस बात का है कि जितनी लोकप्रियता उन्हें हासिल करनी चाहिए थी, उतनी वे नहीं कर पाईं.

images 2023 02 24T195156.358

हाल ही में सना सईद ने अपने इंस्टाग्राम में एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे व्हाइट कलर के शियर टॉप में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. वे खिलखिलाकर हंस रही हैं. खुले बालों में उनकी खूबसूरती अलग ही झलक रही है. फोटो में वे मिनिमम मेकअप के साथ नजर आ रही हैं.

images 2023 02 24T195241.448

अधिकाँश लोग तो उन्हें देखकर पहचान ही नहीं पाएंगे कि यह सना सईद वही छोटी सी अंजलि है, जिसने सालों पहले KKHH फिल्म में अपना जलवा बिखेरा था. फैंस उनकी फोटो और सादगी को काफी पसंद कर रहें है.