भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज में पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया है। इसी बीच अर्शदीप सिंह ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। 24 साल के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब इस देश से खेलने का फैसला किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर
इंग्लैंड में काउन्टी खेलने जा रहे हैं अर्शदीप सिंह
आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते सबकी नज़रों में आए अर्शदीप ने बहुत ही कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमा लिया है। फिलहाल अर्शदीप टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे अर्शदीप ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट का रुख किया है। अपने रेड बॉल करियर में बेहतरी लाने के लिए टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड की सलाह पर उन्होंने ये फैसला लिया है।
अर्शदीप सिंह को शामिल करने के बाद केंट काउंटी क्रिकेट टीम ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, “केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के इंटरनेशनल गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी उपलब्धि हालांकि जरूरी मंजूरी के अधीन होगी।”
पुजारा-रहाणे भी खेलते हैं काउंटी
टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में निखार लाने के लिए भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड में जाके काउंटी क्रिकेट खले चुके हैं। जिनमें दिग्गज सचिन तेंडुलकर से लेकर युवा पृथ्वी शॉ तक शामिल हैं। इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस उन्हें आने वाले इंग्लैंड दौरों के लिए भी तैयार करती है।
पिछले साल भारतीय टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर हो गए थे तब उन्होंने इंग्लैंड जाकर ससेक्स की ओर से खलेते हुए न सिर्फ अपना फॉर्म वापस पाया। बल्कि उन्होंने वहाँ खूब रन भी बनाए। अब युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे। हो सकता है इस दौरान वो भारतीय बल्लेबाजों के सामने भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।